मंत्री डॉ.डहरिया से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात किया

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 26 जनवरी 2022,
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी सम्मानित सदस्यों ने नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष आर.पी.भतपहरी के साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से गत दिनों 24 जून को उनके शासकीय निवास कार्यालय  बंगला C 2 शंकर नगर रायपुर में सौजन्य मुलाकात की। 
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मंत्री डॉ.डहरिया को आमंत्रित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष आर.पी.भतपहरी ने सभी पदाधिकारियों का मंत्री डॉ.डहरिया से परिचय करवाया। जिस पर मंत्री जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने,समाज को मजबूती करने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आप सभी सामाजिक जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करें। 
आप सभी से सतनामी समाज को बड़ी अपेक्षा रहेगा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया को आगामी समय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इसके साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी की।
इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे प्रदेश भर के प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारी गण और सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।