याद राम हिरवानी समाज सेवी शिक्षक को विधायक एवं क्षेत्रवासियों ने जन्मदिन पर दी बधाई

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 1 जुलाई 2022,
सारंगढ़- बिलाईगढ़ नवीन जिले के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय से लगे ग्राम छपोरा के निवासी याद राम हिरवानी पेशे से एक शिक्षक के साथ ही क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी के रूप में निष्पक्षता से आम जनता से जुड़े हुए सक्रिय हैं। उनके ग्राम छपोरा नवीन ग्राम पंचायत बनते ही उनके पत्नी श्रीमती शीतल हिरवानी 2020 में नव निर्वाचित प्रथम महिला सरपंच बन प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 
आज याद राम हिरवानी की जन्मदिन 1 जुलाई 2022 पर उनके शुभ चिंतकों शिक्षक और सतनामी समाज सहित बिलाईगढ़ क्षेत्र वासियों आम जनता ने सोशल प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया पर  सुबह जुलाई माह की प्रथम दिन की शुरूवात होते ही याद राम हिरवानी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जा रहे हैं।
शिक्षक कर्मी नेता से पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता व विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के प्रथम स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव बने चंद्रदेव प्रसाद राय ने अपने शिक्षकीय कार्यों के पुराने मधुर संबंध को साझा करते हुए याद राम हिरवानी को इनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
        क्षेत्र के युवा वरिष्ठ कवि शिक्षक शशि भूषण स्नेही ग्राम कैथा निवासी अपने शब्दों से श्री हिरवानी को फेसबुक पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहते हैं कि श्री हिरवानी बेहतरीन शिक्षक,कवि, संचालक सतनामी  समाज के अनेक पदों को सुशोभित करने वाले, पत्रकारिता से जुड़े सबके लिए सदैव सेवार्थ उपलब्ध  बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के बेहद चर्चित स्वनाम धन्य व्यक्तित्व हैं। जिन्होंने मुझे बेहद स्नेह देने वाले हजारों शिक्षकों के मध्य मुझे प्रारंभिक दौर में खूब कविता पढ़ाए मेरी तरक्की को स्वयं का अपना समझने वाले मेरे प्रेरणाश्रोत आदरणीय यादराम हिरवानी सर जी को आज उनके जन्म दिवस की हार्दिक बधाई आप यूँ ही खुशमिजाजी से सबके लिए जीते रहें।