छत्तीसगढ़ महिमा पंडरिया। 20 जून 2022,
गत दिनों 19 जून 2022 को प्रतापपुर अंगारमोती मंदिर गुरूद्वारा प्रांगण में नया मंदिर के निर्माण हेतु सतनाम गुरूद्वारा मंदिर भवन की डिजाइन नक्शा गांव वालों को पसंद आए। रायपुर से समाज सेवी इंजी.गोविंद साहेब बंजारे ने नक्शा व डिजाइन ग्राम प्रतापपुर के दाऊ जलेश्वर भरद्वाज को भेट कर सौजन्य मुलाकात किया।
दाऊ जलेश्वर भारद्वाज द्वारा संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की प्रथम पुत्र संत गुरू अमरदास बाबा जी की धर्म पत्नी गुरूमाता प्रतापुरहिन के नाम से अंगारमोती सतनाम गुरूद्वारा भवन मंदिर निर्माण के लिए प्रतापपुर अंगारमोती मंदिर प्रांगण में नया मंदिर के निर्माण हेतु अच्छे सुसज्जित बनाने चर्चा परिचर्चा कर डिजाइन नक्शा संत समाज के लोगों को सप्रेम भेंट कर दिखाएं गए। प्रति वर्ष यहां प्रतापपुर में संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का समय वर आवागमन होता रहता हैं। वहां प्रतापपुरहिन माता की गुरूगद्दी गुरूद्वारा मंदिर भवन पुराने संत समाज की सहयोग से बनाई गई हैं।
जहां लोग दर्शन कर गुरू माता की आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। जिनके सुसज्जित सर्व सुविधा युक्त नव निर्माण सतनाम गुरूद्वारा भवन बनाने दाऊ जलेश्वर भारद्वाज के नेतृत्व में किए जा रहे हैं। कवर्धा जिले के विधान सभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत आते हैं ग्राम प्रतापपुर जो प्रतापपुरहिन माता के नाम से जाना जाता हैं। यहीं प्रतापपुरहिन माता अंगारमोती का उद भव हुआ था वे साक्षात देवी माता थी जिनकी विवाह संत गुरू अमर दास बाबा जी के साथ हुई थी। जिनकी अदभुत सतनाम गुरू महिमा अपरंपार हैं जिन्हें दूर दराज से संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों द्वारा देखने आवागमन होता रहता था। गुरू दर्शन मेला आयोजन भी किया जाता रहा हैं।
सर्व सुविधा उपलब्ध कराने संत समाज और गांव के दाऊ जलेश्वर भारद्वाज के नेतृत्व में लगातार विकास उत्थान कार्यों को लेकर विशेष पहल किया जाता रहा हैं।
इन्हीं दौरान रायपुर से समाज सेवी इंजी.गोविंद साहेब बंजारे साथ में रायपुर जिलामहंत संत सारंग ने
नव निर्मित सतनाम गुरूद्वारा भवन की नक्शा व डिजाइन ग्राम प्रतापपुर के दाऊ जलेश्वर भरद्वाज को संत समाज की गरिमामय उपस्थिति में सौजन्य मुलाकात कर भेट किया। सामाजिक धार्मिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर विशेष चर्चा हुए जिसमें सतनामी समाज के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।