चंद्रदेव प्रसाद राय ने बिलाईगढ़ अस्पताल में डायरिया से ग्रसित सभी मरीजो का हाल चाल जाना

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 19 जून 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र के बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में डायरिया मरीजो के अधिक संख्या में ग्रसित होने का जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर पहुंच कर सभी मरीजो का हाल चाल जाना एवं ओपीडी के एक-एक कमरों में पहुंच कर मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देख कर उनके बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने को कहा तथा सभी को बेहतर से बेहतर स्वस्थ्य सेवा मिले इसके लिए बीएमओ को निर्देशित किया।