थाना भटगांव पुलिस ने मधुबनकला सबरिया डेरा में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब कोचियों को की गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 1 जुलाई 2022,
 निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना भटगांव की पुलिस टीम द्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधुबनकला सबरिया डेरा में छापेमारी किया गया। इस दौरान भटगांव पुलिस द्वारा अजय गोंड पिता कुमार गोंड उम्र 35 वर्ष साकिन गिरवानी थाना भटगांव को 8.250 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त करवाई में भटगांव थाना पुलिस स्टाफ की विशेष योगदान रहा।