विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी का उद्घघाटन 2017 में हुए ओर दुर्भाग्य है कि कार्यालय में ताला लटका है : अशवन्त तुषार साहू


    छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 1 जुलाई 2022,
 विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी कार्यालय का उद्घाटन वर्ष 2017 में तत्कालीन जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ह हुए थे किंतु दुर्भाग्य की बात है की आज पर्यन्त तक कार्यालय में ताला लटका हुआ है। विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी में आज पर्यन्त तक नियमित स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुआ है l वर्तमान में वितरण केन्द्र तुमगांव के कनिष्ठ अभियंता को बिरकोनी कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जो हर समय उपलब्ध नहीं होते हैं।
विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी में ना तो कार्यालयीन तथा ना ही तकनीकी स्टॉफ की नियुक्ति की गई हैं। विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी का कार्य अकुशल ठेका श्रमिको के भरोसे चल रहा है। विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी के अंतर्गत लगभग 7500 उपभोक्ता की संख्या है। वितरण केन्द्र बिरकोनी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों जैसे घोड़ारी, बिरकोंनी, बरबसपुर, बड़गांव, अछरीडीह, नयापारा, परसवानी, कांपा, खट्टीडीह, बेलसोंधा, मुढ़ेना, नांदगांव, आदि के उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय संबंधी कार्य यथा बिल भुगतान,विद्युत् बिल में सुधार, नये कनेक्शन आदि कार्यों हेतु तुमगांव या महासमुंद जिला मुख्यालय कार्यालय  का चक्कर लगाना पड़ता है। 
जिससे उपभोक्ताओं का समय की बर्बादी के साथ ही अनावश्यक ही अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा हैं। उल्लेखनीय है कि जिले का एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र भी बिरकोनी विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत ही आता है इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है वे कुंभकरण नींद में सोए हुए हैं जिन्हें आम जनता की सुविधाओं समस्याओं को लेकर कोई विशेष पहल नहीं किए जा रहे हैं।
किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने शीघ्र विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी में लाचार अव्यवस्था को लेकर जनहित में विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं को अवगत कराते हुए वर्षा कालीन में विद्युत आपूर्ति सेवा को दुरुस्त करने की मांग किया है। जिनके समर्थन में आम जनता उनके हमेशा जनहित कार्य में साथ खड़े हुए दिखे।