छत्तीसगढ़ महिमा खरोरा। 28 जून 2022,
शासकीय आर्दश प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम फरहदा के संयुक्त तत्वाधान में आज 28 जून को सत्र 2022 - 23 का शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित गणमान्य अतिथि गण,शाला प्रबंधन के सदस्य गण, कृषि समिति के सदस्य गण संकुल के प्राचार्य तथा संकुल समन्वयक ईल्दा लखेश्वर वर्मा के निर्देशन में शाला परिवार के समस्त शिक्षकों एवं छात्र / छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती के छाया चित्र में गुलाल माल्यार्पण श्रीफल वंदन कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में शशांक शेखर चंद्राकर प्रभारी महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी खरोरा के उद्बोधन पश्चात नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत के साथ पुस्तक वितरण व मिठाई के साथ उत्साह वर्धन किया गया। आभार प्रदर्शन माध्यमिक विभाग प्रमुख नरेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य लाल नागर,भानू साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, कृषि विभाग समिति सदस्य गण बिहारी लाल साहू , घनश्याम चंद्राकर शाला परिवार के शिक्षक गण माधव चंद साहू , श्रीमति दीप्ति साहू , कोसले सर एवं ग्राम के काफी संख्या गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।