*छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित गौतम जी का जन्म दिवस के अवसर पर सरायपाली समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे फल वितरण किया गया....*
प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ *छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन संघ* के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित गौतम जी का जन्म दिवस के मौके पर सरायपाली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने मिलकर बिमार मरीज एंव गर्भवती महिलाओं को फल वितरण किया गया । फल पा कर मरीजों के चहरे खिल उठे और जन्म दिवस की शुभकामनाएं सभी मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं ने दिया । इस दौरान *छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन संघ* के सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष *श्री जयकुमार सारथी* उपाध्यक्ष अनजोर यादव , कोषाध्यक्ष - शंकर लाल लहरे , ब्लॉक सचिव - नशीम अली एवं पत्रकार साथी छायाकान्त(आयुष) भट्ट , नृपनिधी , जगदीश पटेल ,रुपेश ,इरफान, नारायण, रिमा भोई आदि पत्रकार भाई बंधु सामिल थे......