जिले मुंगेली में लंबे समय से चल रहे विवादित लोरमी सेवा सहकारी बैंक के मैनैजर हरिश वर्मा के खिलाफ लगातार किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने व कोचियाओं से लेन देन राशि भुगतान की लगातार किसानों के साथ विपक्ष ने भी शासन प्रशासन से शिकायत किया गया था हालांकि उसमें 12 कोचियाओ के खिलाफ लोरमी अनुभागिय अधिकारी मेनका प्रधान द्वारा कार्यवाही की गई थी।
उस मामले में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से हौसले बुलंद है जिसको लेकर 3 दिवस से सत्ता पक्ष के ही किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शोभाराम कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंक के सामने ही धरना प्रदर्शन करते हुए सेवा सहकारी बैंक लोरमी के मैनैजर हरिश वर्मा को हटाये जाने को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए किसान कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अन्नदाताओ को अपने ही पैसे लेने हफ्तों भर चक्कर लगाने पढते है और बैंक के द्वारा अपने बेतूकी फरमान जारी कर लास्ट 25000 रूपए ही भुगतान करनें के नियम से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि एक हफ्ते में मैनेजर को नहीं हटाए जाते हैं तो बैंक पर ताला बंदी करने की ज्ञापन लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान को सौंपे है। ज़हां एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर हटाए जाने की बात कही है।
वही बैंक में अपने पैसा लेने आये पिडित किसानों ने बैंक प्रबंधन के द्वारा राशि नहीं देने या अन्य राशि देने का आरोप लगाये हैं। वही इस पूरे मामले को लेकर सेवा सहकारी बैंक के मैनैजर हरिश वर्मा ने बताया की हमारे पास लिमिट पैसा आते हैं और रोजाना 4 और 5 सौ किसानों को भुगतान होते हैं और अंतिम छोर से लोग आते रहते हैं इसलिए सिमित कर सभी को भुगतान करने के उद्देश्य से किया जाता है। ताकि कोई खाली ना जायें और जो कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उसमें मृतक के परिजनों को अनलिगल पेमेंट करने की दबाव बनाया जाता रहा है नहीं करने पर ये सब हो रहे हैं।
वहीं आज से तीन महीने पहले एक किसान गोरेलाल की मौत हो गई है और आज उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनके लड़के ने राशि आहरण करने पकड़े गये है कहते हुए दस्तावेज दिखाये हैं। बीजेपी के महामंत्री विश्वास दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार होते हुए भी आज सत्ता पक्ष के नेताओं को धरना प्रदर्शन करने पड़ रहे है बड़ी दुर्भाग्य की बात है की लगातार किसान, एंव बिपक्ष संहिंत सत्ता पक्ष के लोग लगातार मैनेजर को हटाते जाने को लेकर मांग कर रहे फिर भी किसकी संरक्षण प्राप्त है ज़हां उसके उपर कोई कार्यवाही नहीं होती। बाहर हाल आगे देखने वाली बात होगी की कांग्रेस नेताओं की मांग कब तक पूर्ण होंगे।