न्यू विस्टा लिमिटेड तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर रिसदा के संयुक्त तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता दिवस जागृति शिविर का हुआ आयोजन

             अनिल जांगड़े संवाददाता 
   छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 2 जून 2022,
 न्यू विस्टा लिमिटेड के संयंत्र प्रमुख राजू रामचंद्रन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गैर संचारी रोग की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में विगत दिनों विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अवसर पर माहवारी स्वच्छता जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश प्रेमी,हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर रिसदा प्रमुख डॉ.अविनाश केसरवानी,खंड समन्वयक विकास जायसवाल,वेगेश्वर यदु,प्रमिला जांगड़े,खिलेश्वरी दिवाकर, न्यू विस्टा लिमिटेड के संयंत्र प्रमुख राजू रामचंद्रन, लाइजन हेड धनंजय सिंह,सीएसआर हेड चन्द्रशेखर उपाध्याय,सरपंच जितेन्द्र खुंटे,उपसरपंच परेश वैष्णव, पंच जितेन्द्र धुरंधर सीएसआर टीम से संदीप पाण्डेय, मनोज सेन,अनिल जांगड़े,राजेश्वरी साहू,गायत्री वर्मा, मंजू कोशले,क्रीति सिन्हा,सत्यवती के साथ ही मितानिन प्रशिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं तथा महिलाएं उपस्थित थीं।
 दीप प्रज्ज्वलित एवं अतिथि स्वागत उपरांत सर्वप्रथम चन्द्रशेखर उपाध्याय ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी। तद्परांत डॉ.अविनाश केसरवानी ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के महत्व पर जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों में दस्त के प्रमुख कारण, बचाव रोकथाम,साफ सफाई आदि पर विस्तृत जानकारी के साथ ही ओ.आर.एस.घोल बनाने की विधि तथा ज़िंक गोली सेवन के नियम एवं महत्व को समझाया।
 इसके बाद खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राकेश प्रेमी ने स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं को विस्तार से समझाते हुए इसका लाभ लेने तथा हमेशा स्वस्थ एवं ख़ुश रहने हेतु प्रेरित किए साथ ही संयंत्र व हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर रिसदा के संयुक्त तत्वावधान में संचालित गतिविधियों की सराहना की। इसके पश्चात न्यू विस्टा लिमिटेड के संयंत्र प्रमुख राजू रामचंद्रन ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्साह को देखकर अभिभूत होते हुए कहा कि इसी प्रकार आप हमेशा उत्साहित रहें तो जीवन स्वास्थ्य और खुशहाल होगा। उन्होंने संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित विकास गतिविधियों का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किए। साथ ही इन गतिविधियों के सफल संचालन में सहभागी शासन के विभागों तथा ग्राम पंचायत की सराहना करते हुए सहयोग प्रदान करते रहने की अपील की। उपसरपंच परेश वैष्णव ने गांवों में संयंत्र और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे पंचायत और ग्रामीणों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे गांव में हमेशा विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास अधोसंरचना, तथा पेयजल के लिए कार्य किया जाता है जो दिख रहा है। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत नर्सिंग आफिसर प्रमिला जांगड़े, एवं खिलेश्वरी दिवाकर को सुरक्षित प्रसव शिशु मातृ देखभाल के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में खुबचंद बघेल  स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर शिवकुमार पैकरा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही ब्यूटिशियन केन्द्र रिसदा के 26 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर स्वरोजगार अपनाने व आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ने उपस्थित अतिथियों द्वारा  प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सीएसआर हेड चन्द्रशेखर उपाध्याय आभार व्यक्त किए।