गिधौरी पुलिस ने ग्राम बलौदा,घटमड़वा सबरिया डेरा के दो शराब कोचियों को किया गिरफ्तार

   छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 5 जून 2022,
थाना गिधौरी क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाते हुए गिधौरी थाना प्रभारी अरूण साहू द्वारा शराब कोचियों पर कार्यवाही कर अलग - अलग जगह से अवैध रूप से शराब बेचते हुए 02 कोचियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 2200 कीमत मूल्य का कुल 22 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपी धर्मेंद्र गोड़ पिता राज कुमार गोड़ ग्राम बलौदा थाना गिधौरी से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त तथा रामेश्वर गोड़ पिता तुलसी गोड़ ग्राम घटमडवा  सबरियाडेरा थाना गिधौरी से 8 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब जप्त किया गया।
 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अरुण साहू, 
प्रधान आरक्षक सुनील खूंटे,आरक्षक पल्लव सिंह, जग राम लहरें,जय शंकर पटेल का विशेष योगदान रहा।