साइबर सेल एवं गिधपुरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सट्टा खिलाते 2 आरोपियों को की गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ महिमा पलारी। 27 जून 2022,
 साइबर सेल एवं थाना गिधपुरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलासी एवं सुंदरावन में लोगों को ज्यादा पैसा जीतने का लालच दिखा कर सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।  प्रकाश कुमार पिता सुखीराम मन्नाडे उम्र 34 साल निवासी ग्राम तेलासी एवं नेतराम आदिल पिता भूखलू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरावन से 5900 नगदी रकम एवं 9000 का हिसाब किताब लिखा सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। गिधपुरी थाना पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री और विभिन्न छोटे बड़े अपराध पर अंकुश लगाने सख्त कार्रवाई किए जा रहे हैं। जिनसे अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों और सट्टा जुआ में लिप्त लोगों की हालत पस्त हैं।