वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में गत दिनों 04.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छपोरा में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में दो अलग - अलग प्रकरण में संलिप्त कुल 41 लीटर हाथ भट्टी का बना अवैध महुआ शराब बिक्री करने रखे रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
01.आरोपी राज कुमार हिरवानी पिता गेंदराम हिरवानी उम्र 35 वर्ष ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ़, 02 धर्मेंद्र हिरवानी पिता खुशराम हिरवानी उम्र 30 वर्ष ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ़ के कब्जे से क्रमशः 06 लीटर और 35 लीटर अवैध रूप से बिक्री करने रखे कुल 41 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4100 रखें पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 150/2022 एवं 151/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया। जिसमें विल्टन साहू थाना प्रभारी और बिलाईगढ़ पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। विल्टन साहू के द्वारा लगातार क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब बरामद कर सख्त कार्रवाई की जा रही हैं।