मंत्री डॉ.डहरिया की अनुशंसा से विभिन्न निर्माण विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 63 लाख रूपए स्वीकृत

 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 18 जून 2022,
 प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग मंत्री एवं आरंग विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा पर उनके क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में निर्माण विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 63 लाख रुपये की राशियों की स्वीकृति मिले है।
जिसमें ग्राम ग्राम बरौदा मुक्तिधाम शेड,बोर खनन तथा मुक्तिधाम में फेसिंग एवं चैन लिंक निर्माण हेतु 8 लाख 53 हजार रूपए,मुक्ति धाम में प्रतीक्षालय निर्माण हेतु 10 लाख रूपये,मुक्तिधाम में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 9 लाख 92 हजार रूपये,रणचंडी बस्ती से मुकेश बघेल के घर से दर्शन ढीढी के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये,व सोन लाल डहरिया घर से अभय लाल घर नया 
बस्ती में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये,ग्राम कोटनी में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 84 हजार रूपये, एवं मुख्य मार्ग से मिडिल स्कूल तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रूपये,ग्राम सेंध में सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 5 लाख 77 हजार रूपये,ग्राम छतौना के बाजार चौंक में चबूतरा  शेड निर्माण हेतु, ग्राम पंचायत नवागांव ( खपरी) के आश्रित ग्राम खपरी में पुरुषोत्तम यदु के मकान से रुपौतीन बाई के बाड़ी तक सीसी रोड़ निर्माण
सार्वजनिक स्थल शेड  निर्माण हेतु 10 लाख 66 हजार रूपये, व अटल समरसता भवन में आहता निर्माण हेतु 9 लाख 11 हजार रूपये, ग्राम रीको में सतनाम भवन से शीतला मंदिर तक सीसी रोड़ निर्माण,ग्राम पंचायत भवन से राकेश के घर से जोधी के घर तक सोलर पंप से में रोड़ तक सीसी सीसी रोड़ व नाली निर्माण हेतु 9 लाख 99 हजार रूपये,ग्राम नवागांव (खुटेरी) में सत्यसाई रोड़ की स्वीकृति मिली है। 10 लाख रूपये ग्राम नवागांव से बीएसयूपी कालोनी तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम परसदा में तोषण जांगड़े के घर से सतनाम चौक तक नाली निर्माण हेतु 9 लाख 41 हजार रूपये, ग्राम हेतु 10 लाख रुपये, ग्राम कयाबंधा कोटराभाठा में सर्व समाज हेतु ( झांझ) में सीसी रोड़ सह नाली
निर्माण गौकरण के घर से अमित चंदाने के बाड़ी तक 10 लाख रुपये,एवं मुस्लिम स्कूल एवं खेल मैदान परिसर में आहता निर्माण कार्य हेतु 10 लाख 40 हजार रूपये,ग्राम कुहेरा में नवा रोड से दाऊ लाल बघेल के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख रुपये,ग्राम तांदुल में बजरंग चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपये तथा मंदिर हसौद में महिला सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिला है।
उपरोक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता,जन प्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत के सरपंचों ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।