बिलाईगढ़ के मास्टर खिलाड़ियों ने तमिलनाडु कुड्डालोर राष्ट्रीय खेल में जीते स्वर्ण पदक

  छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 26 मई 2022,
राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स 41 वें चैम्पियनशिप तमिलनाडु कुड्डालोर 2022 में 20 से मई 2022 तक स्थान - अन्ना स्टेडियम कुड्डालोर तमिलनाडु में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से विकास खण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम करीपाट सुतिउरकुली से प्रहलाद कैवर्त ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, लम्बी कूद में सिल्वर मेडल 200 मीटर में सिल्वर मेडल एवं ट्रीपल जम्प में ब्रॉन्ज मेडल, दिलेश साहू ने ऊंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल,ट्रीपल जम्प में ब्रॉन्ज मेडल,शिव प्रसाद जायसवाल ने 10000 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीते एवं छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। जो बिलाईगढ़ क्षेत्र वासियों के लिये गौरव की बात है इस तरह क्षेत्र बिलाईगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहे। इस खेल में लगभग 22-23 राज्य के 1845 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स असोसिएशन के अध्यक्ष नबी मोहम्मद जिला MASTERS ALMPATICS WELCOME TO NATIONAL MASTERAT CESS अध्यक्ष उत्तम देवांगन, सचिव झाडू राम बारले,उपाध्यक्ष राकेश यादव, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल साहू,विकास खण्ड क्रीड़ा अधिकारी अथ्रेन्स मिंज, पंचराम साहू,गोविन्द अजय, रामेश्वर प्रसाद अजय, नरोत्तम सिंह नेताम, मालिक राम नेताम, अंतराम कैवर्त,सुचित्रा कैवर्त, क्षेत्र के युवा कर्मठ पत्रकार राजकुमार जांगड़े एवं सभी सदस्य की तरफ से उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।