मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में राज्य का पहला शासकीय राज्य कैंसर हॉस्पिटल का किया भूमि पूजन

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 26 मई 2022, गत दिनों बिलासपुर में राज्य का पहला शासकीय राज्य केंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद अरूण साव और विधायक गणों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शासन प्रशासन के सभी अधिकारी गण और डॉक्टर स्टॉफ गण उपस्थित रहे थे। बिलासपुर के लिए ये बहुत गौरव की बात है कि कैंसर जैसी बीमारी का इलाज अब सर्व सुविधा तरीक़े से बिलासपुर में हो सकेगा। 
 मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जिले वासियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया है।