ग्राम जमगहन में सट्टा पट्टी संचालन करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा

 छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 26 मई 2022,
 वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिस पर अमल करते हुए गत दिनों 24 मई 2022 को राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव के मार्गदर्शन मे पेट्रोलिंग दौरान जरिए मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम पंचायत जमगहन बाजार चौक के पास किशन कुर्रे नाम का व्यक्ति रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ का संचालन कर रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचक र रेड कार्यवाही कर आरोपी किशन कुर्रे पिता रामसिंग कुर्रे उम्र 24 साल ग्राम जमगहन थाना भटगांव  के कब्जे से एक नग विवो कंपनी का मोबाइल,नगदी 1250/रुपये,सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्र.आर. सोहन लाल रात्रे,आरक्षक दिलीप तेंदुए,जितेंद्र साहू,पवन बंजारे का विशेष योगदान रहा।