अश्वनी वैष्णव रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने लिखा पत्र

  छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 22 मई 2022, 
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से अटल नगर नया रायपुर पहुंच सड़क के रेलवे क्रॉसिंग में रेल पटरीयो के मध्य लोहे का प्लेट स्थापित है। जिससे वाहनों के आवागमन सुगम हैं परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत अन्य सड़कों के रेलवे क्रॉसिंग में रेल पटरीयो के मध्य के डामरीकरण उबड़ खाबड़ हो गया है जिससे वाहनों के आवागमन में अत्यंत कठिनाई होती है। पत्र के साथ सड़क रेलवे क्रॉसिंग का छायाचित्र संलग्न है अतः आपसे अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले रेलवे क्रॉसिंग के पटरियों में लोहे का प्लेट स्थापित करने की कृपा आदेश करें।