सायबर सेल एवं थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर घर में अवैध महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। गत दिनांक 30.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में साइबर सेल बलोदाबाजार एवं थाना बिलाईगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बांसउरकुली में दबिश देकर एक अवैध महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। ग्राम बांसउरकुली में आरोपी शराब कोचिया परमेश्वर ध्रुव ने अपने घर में महुआ शराब बनाने का एक प्रकार से लघु उद्योग बना रखा था। बिलाईगढ़ क्षेत्र में परमेश्वर ध्रुव का नाम एक बड़े शराब महुआ शराब कोचिया के रूप में कुख्यात हो चुका था,जिसमें मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आरोपी के घर में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर शराब कोचिया परमेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा जब आरोपी के घर में दबिश दिया गया तब उस समय भी आरोपी अपने घर मे बनाए हाथ-भट्टी में महुआ शराब बना रहा था। जिसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी से 35 लीटर महुआ शराब जप्त के साथ ही मौके पर अवैध रूप से महुआ शराब बना कर बिक्री किया 27,000 रूपए नगदी भी बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर का सूक्ष्मता से छानबीन किया गया,जिसमें महुआ शराब बनाने के लिए 12 ड्रम महुआ पास मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। प्रकरण में आरोपी परमेश्वर ध्रुव पिता शिशुपाल ध्रुव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बांसउरकुली के विरुद्ध थाना बिलाईगढ़ में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। विल्टन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ़ ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध महुआ पास,लहान जब्त कर सभी सामानों को नस्तीकरण कर दिया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध आबकरी एक्ट 34 (2 ) के तहत कारवाई किया जा रहा है। ज्ञात हो कि उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दो बार आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही किया जा चुका है इसके बावजूद इसके हौसले बुलंद थे और उनके द्वारा अवैध महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था।
विल्टन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ़ द्वारा अपने पूरे पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्र में लगातार अवैध महुआ शराब तस्कर और अपराधियो पर सख्त कार्यवाही किए जा रहे हैं।