अवैध 50 पाव देशी शराब बाइक में परिवहन करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

    छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 31 मई 2022,
नगर पंचायत व थाना भटगांव मुख्यालय में अवैध शराब पर अंकुश लगाते हुए राजेश कुमार साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रख कर अपने बाइक में परिवहन कर रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच घेराबंदी कर मोटर सायकल चालक को रोक कर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने पर मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला अंदर रखे 50 देशी प्लेन शराब कुल 9.00 बल्क लीटर कीमती 4000/ रुपए को अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से उक्त शराब एवं मोटर सायकल बजाज सिटी क्रमांक A CG11 AG 6135 किमती की गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में 20,000/ रुपए को मौके पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त  आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई।जिसमे सोहनलाल रात्रे,आरक्षक अजय लहरे, प्रमोद साहू,पवन बंजारे का विशेष योगदान रहा है।