पुलिस चौकी सोनाखान के संवेदनात्मक कारवाई मानसिक विक्षिप्त गुम व्यक्ति को समुचित उपचार कराने मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर भेजें गए।


छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 4 मई 2022, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दिनों  25 अप्रैल को प्रार्थीया रुकमणी चौबे पति गणेश राम चौबे उम्र 57 वर्ष साकिन नवागांव पुलिस चौकी सोनाखान थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार चौकी में आ कर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका पुत्र नरेंद्र उर्फ कुंदन चौबे पिता गणेश राम चौबे उम्र 27 वर्ष साकिन नवागांव जो विगत दिनों 17 मार्च 2022 को बिना बताए घर से कहीं चला गया है। जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है कि रिपोर्ट में गुम इंसान कायम कर पता तलाश के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से संभावित हुलिया का व्यक्ति का बीकानेर राजस्थान में पता चलने पर हालात उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार दीपक झा को घटना के संबंध में अवगत कराने पर गुम इंसान दस्तयाबी हेतु बीकानेर राजस्थान टीम भेजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल एवं अनुभाग अधिकारी सुभाष दास तथा थाना प्रभारी कसडोल आशीष सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी सोनाखान नरेंद्र मारकंडे के द्वारा टीम गठित कर प्रधान आरक्षक अमोल सिंह कवर एवं आरक्षक अरुण प्रताप को पतासाजी हेतु बीकानेर राजस्थान रवाना किया गया। बीकानेर राजस्थान में गुम इंसान को डूंगरगढ़ पुलिस थाना स्टाफ के मदद से बरामद किया गया। गुम इंसान के परिजन की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से तथा समुचित इलाज कराने में असमर्थता जाहिर करने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर गुम इंसान को मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर इलाज हेतु पुलिस स्टाफ सोनाखान के द्वारा उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस के इस कार्यवाही से गुम इंसान के परिजन तथा ग्रामीणों के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सोनाखान पुलिस स्टाफ का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।