छत्तीसगढ़ महिमा परसाडीह (बिलाईगढ़)। 12 मई 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव की जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग किया गया।
आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह और आस - पास के गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम है। जो कि आस पास के गांव अनेको कार्य के लिए ग्राम पंचायत परसाडीह पर मुख्यालय होने से निर्भर है साथ ही आस पास के छः हायर सेकण्डरी स्कूल भी ग्राम पंचायत परसाडीह से लगभग 8 किमी.के अंतर्गत आते है।
ग्राम पंचायत परसाडीह में वर्तमान में लगभग शासकीय महाविद्यालय को छोड़ कर सभी शासकीय कार्यालय मौजूद है। जिसमें मुख्य रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,शिक्षा संकुल केंद्र,आयुर्वेदिक औषाधालय,पशु औषधालय, उप स्वास्थ्य केंद्र,पोस्ट ऑफिस, उचित मूल्य की दुकान,चावइस सेंटर,आंगन बाड़ी केंद्र 1 और 2, जो नियमित रूप से कार्यालय समय में संचालित होते आ रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल परसाडीह व आस पास के सभी हायर सेकण्डरी स्कूल से अध्ययन के बाद नजदीक में महाविद्यालय नहीं होने के कारण विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। जिससे इस क्षेत्र के शिक्षा स्तर बहुत ही कमजोर खस्ताहाल स्थिति में तब्दील होते जा रहा है जो अत्यंत चिंता के विषय है। पूर्व में ग्राम पंचायत परसाडीह में बहुत ही लम्बे समय से महाविद्यालय की लगातार शासन प्रशासन की ओर मांग किये जा रहे है। हाल ही में आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह में शासकीय नवीन महाविद्यालय खोलने (संचालित) करने शासन प्रशासन की ओर से स्थल निरीक्षण किया गया है जिनमें सभी दृष्टिकोण से पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होना सही पाया गया। जिसके बाद आगे की कार्यवाही आज तक नहीं हो पा रहा है। जिनसे क्षेत्र के लोगो में आकोष व उदासीनता महसूस किया जा रहा है और अब लोगो को शासन प्रशासन से भरोसा उठने लगा है।
देश की आजादी की 75 वर्ष बाद और सरकार की 4 वर्ष प्रगतिरत होते हुए भी भारत वर्ष में प्रसिद्ध आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता,प्रथम अंतरिम संसद सदस्य,भारतीय संविधान सभा सदस्य,पूर्व मंत्री, विधायक,सांसद रहे थे जिनके गृह ग्राम होते हुए आज भी उपेक्षा का शिकार होते नहर आ रहा हैं।
जबकि अन्य प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ समाज सेवक स्वतंत्रता सेनानी लोगों विभूतियों के गृह ग्राम में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनके नाम करण नवीन महाविद्यालय खोलने जा रहे हैं।
पर पिछले और वर्तमान सरकार शासन प्रशासन द्वारा आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग को अनदेखा किया जाता रहा हैं। जिनको लेकर ग्राम पंचायत परसाडिह सरपंच के नेतृत्व में आस पास ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग पर सहमति जता शीघ्र पहल करने विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय को ज्ञापन सौंपा।
जिसमे ग्राम पंचायत मिरचिद सरपंच श्रीमती घमोतीन बाई चौहान,मड़कड़ी सरपंच श्रीमती राधा बाई अमलीवार, अमलडीहा सरपंच श्रीमती श्यामा रानी पटेल,देवरहा सरपंच पालेश्वर केवर्त सहित आस पास के ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण ने उच्च शिक्षा के लिए कई वर्षों पुरानी आवश्यकता नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने की जायज मांग को पूरा कराने पर जोर दिया।
लोगों की मांग पर नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने को लेकर विशेष रूप से पहल करने क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने आश्वासन दिया है।