छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 19 अप्रैल 2022, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हनी मुख्य मार्ग पर स्थित बम्नेश्वर मंदिर पर विगत दिनों 17 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें सम्मिलित होने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू पहुंचे। यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आ कर समाप्त हुई। जिसमें माताएं व कन्याएं अपने सर पर 1000 कलश सिर पर रख मंदिर प्रांगण से निकल कर ग्राम बम्हनी हनुमान मंदिर बाजार चौक से प्रारंभ हो कर मुख्य मार्ग से होता हुए चल रही थी। कलश यात्रा में डीजे गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा बम्हनेश्वर महादेव मंदिर पर आ कर समाप्त हुई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। मंदिर के प्रांगण में 5 दिनों तक चलने वाले शिव पुराण कथा का कार्यक्रम के मद्देनजर दिन में 11 बजे श्री रूद्र महायज्ञ तक धार्मिक वक्ताओं द्वारा क्षेत्र के लोगों को शिव पुराण कथा का बोध कराया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी वैष्णव , रामेश्वर पांडे,मैन पांडे युगल,वैष्णव सुरेश वैष्णव सहित अत्यधिक संख्या में आस पास से पहुंचे ग्रामीण जन उपस्थित रहे थे