छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 अप्रैल 2022, ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर ने शासकीय भूमि को नुकसान पहुंचाने की मामले को लेकर थाने बिलाईगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने पत्र प्रेषित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शमशान घाट के पास नाला व बड़े नया तालाब पार (मेड) शासकीय भूमि को अतिक्रमण करने की मंशा से जेसीबी मशीन से खोदाई कर क्षति पहुंचाई जा रही है।
जिनसे उनके ग्राम पंचायत परसाडीह को नुकसान होना बताई गई हैं। उक्त शासकीय भूमि स्थल पर खुदाई करने वाले जेसीबी मशीन मालिक कृष्णा कुमार साहू ग्राम बनाहिल तहसील थाने बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार निवासी के विरुद्ध शासकीय भूमि पर अवैध रूप से उनके जेसीबी मशीन से खोदाई करने पर थाना प्रभारी बिलाईगढ़ को एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया गया है।