शासकीय संपत्ति को अज्ञात बदमाशों द्वारा क्षति मामले पर सरपंच ने की कारवाई की मांग

    छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 अप्रैल 2022, 
जिले बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर ने शासकीय संपत्ति को अज्ञात बदमाशों द्वारा क्षति पहुंचाए जाने मामले को लेकर बिलाईगढ़ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही कराने की मांग किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत परसाडीह से देवरहा की ओर जाने वाले जोंक नहर नाली क्रमांक 12 के किनारे में 200 नग और परसाडीह से कैथा रोड़ किनारे 100 नग और परसाडीह सिंचाई बांध पार में 200 नग और ग्राम पंचायत परसाडीह से मड़कड़ी मुख्य रोड़ किनारे 200 नग वृक्षारोपण बांस बल्ली (ट्री गार्ड) को तोड कर चोरी कर ली बताई गई हैं। जिनसे ग्राम पंचायत  परसाडीह को राजस्व को अधिक  मात्रा में क्षति पहुंचाए गए हैं।
पर्यावरण सरंक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्य कराए गए थे। चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे हो जिनसे लोगों को प्रदूषण से मुक्ति शुद्ध हवा वातावरण मिल सके कर सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा ग्राम पंचायत से आस पास ग्राम की ओर मुख्य मार्ग किनारे पर वृक्षारोपण कार्य कराए गए थे। जिन्हें अज्ञात बदमाशों द्वारा क्षति पहुंचा कर पेड़ पौधे और बांस बल्ली ट्री गार्ड को तोड फोड चोरी कर ले गए हैं। उनसे ग्राम पंचायत परसाडीह की शासकीय संपत्ति राजस्व को क्षति पहुंचा है जिनको लेकर सरपंच द्वारा बिलाईगढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिख कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया गया है।