किसानों ने बीमा करवाया,फसलों को नुकसान हुआ, लेकिन नहीं मिला बीमा क्लेम: अशवन्त तुषार साहू

      छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 21 अप्रैल 2022,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बसना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बोहार पार किसानों को फसल बीमा का क्लेम नहीं मिला है। किसान क्लेम के लिए अब इंश्योरेंस कंपनी,बैंक और कृषि विभाग के दफ्तरों का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। ऐसे हालातों को देख या सोच कर जो एक बात जहन में आता है,वो यह है कि बार - बार ऐसी घटनाएं किसान और गरीबों के साथ ही क्यों होती हैं। क्लेम मांगे जाने पर बीमा कम्पनी का कहना है कि राज्य व केंद्र से बीमा क्लेम का शेयर नहीं मिलने तथा पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण डाटा ऑनलाइन नहीं होने से भुगतान अटका हुआ है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए किसानों के साथ किसान नेता अशवंत तुषार साहू कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर नेहा कपूर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और बताया कि ग्राम पंचायत मौहका को फसल बीमा का लाभ दिया गया है किंतु आश्रित ग्राम बोहार पार को इस योजना का लाभ नहीं मिला है और जल्द से जल्द किसानों के फसल बीमा का पैसा नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की जरूरत पड़ सकता है कि बात कही। उनके साथ में धनंजय साव,अर्जुन, लेख राम, गोमती, सुरेश,मोहित,मोहन,सुख राम,सुक लाल, सरवन, जगदीश, रमेश राम लाल,विशाल,बेनी सहित अधिक संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे थे।