जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की नवीन सीईओ की स्वागत और श्री देवांगन को दी गई विदाई


छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 29 अप्रैल 2022, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की सभागर में पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेत लाल देवांगन को सादगी पूर्वक विदाई दी गई। उनके स्थान पर नव पदस्थापित मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री बर्मन की स्वागत की स्वागत की गई। जिसमे एस डी एम के एल सोरी, तहसीलदार श्रीमती मारकोले,सहित सरपंच और सचिव संघ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे थे।