छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 26 अप्रैल 2022, बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से पीडब्लूडी व जल संसाधन विभाग से उनके विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में करोड़ों रूपए की विभिन्न निर्माण विकास कार्य बजट में शामिल हुए हैं।
इसमें विकास खंड बिलाईगढ़ एवं कसडोल अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मद से सलिहाघाट में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य 75.23 लाख, बेलटीकरी में हायर सेकंडरी स्कूल भवन का निर्माण कार्य 121.32 लाख, शंकर नगर से चंद्र नगर पहुंच मार्ग पुल पुलिया निर्माण कार्य 25 लाख, दरींडीपा सोनतरा पारा चारपाली पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य 25 लाख,धनगांव खपरीडीह पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य 30 लाख,
पीपरभावना से गाढ़ा पाली मार्ग,ग्राम भिनोदी से रामभाट्ठा तक उच्च स्तरीय पुल पुलिया पहुंच मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य निर्माण कार्य 50 लाख,रोहिना से 25 लाख एवं जल संसाधन विभाग जोरा पहुंच मार्ग में पुल पुलिया के अंतर्गत महानदी पर बल्दाकछार निर्माण कार्य 25 लाख, शिवरीनारायण गिधौरी मुख्य मार्ग से टुण्ड्रा नगर पंचायत पहुंच मार्ग 1201 लाख धनसीर छुईया पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य 30 लाख, नवापारा चंदलीडीह पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य 25 लाख, दुरूग गौठान पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य 30 लाख खपरडीह से पहंदा पहुंच मार्ग चौड़ीकरण शुक्लाभाटा जलाशय का जीर्णोद्धार मजबूतीकरण पक्की सी सी सड़क एवं नहर लाइनिंग कार्य 78.49 लाख,
श्री राय संसदीय सचिव की पहल रंग लाया
तटबंध निर्माण कार्य 300 लाख, महानदी पर गिधौरी तटबंध निर्माण कार्य 300 लाख छुईया व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार कार्य 7389 लाख, जोक नदी पर नवापारा एनीकट का निर्माण कार्य 1000 लाख तौलीडीह जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 150 लाख राजा देवरी एनीकट का मरम्मत कार्य 100 लाख, निर्माण पुल पुलिया सहित 110 लाख, बिला व्यपवर्तन के शिर्ष एवं शामिल किया गया है।
नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य 500 लाख, टेढ़ी व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार कार्य 150 लाख जोक परियोजना अंतर्गत मुख्य नहर किलोमीटर 60 से 72 किलोमीटर रिमांडलिंग एवं लाइनिंग कार्य पक्के कार्य का पुननिर्माण कार्य 500 लाख,जोक परियोजना अंतर्गत शाखा नहर एवं करमदी एवं खपरीडीह माईनर का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 250 लाख तक जोक परियोजना अंतर्गत मुख्य नहर चैन क्रमांक 1383 में डीआरबी क्रास रेग्युलेटर का पुन र्निर्माण कार्य 150 लाख, जो परियोजना अंतर्गत शाखा नहर का रिमांड लिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के संरचनाओं का पुनर्निर्माण कार्य 200 लाख रूपए का बजट में निर्माण विकास कार्य शामिल हैं। उक्त कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र वासियों ने चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है।