चंद्रदेव प्रसाद राय ने एस डी एम तहसीलदार को परसाडीह के गौठान नर्सरी सतनाम सत्संग भवन पास बेजा कब्जा हटवा शीघ्र निर्माण कार्य कराने दिए निर्देश

 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 26 अप्रैल 2022, क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने  स्वतंत्रता सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े की गृह ग्राम पंचायत परसाडीह में गौठान नर्सरी सतनाम सत्संग भवन निर्माण स्थल शासकीय भूमि नक्शा खसरा नंबर 147/1 में हुए बेजा कब्जा को हटाने एस डी एम,तहसीलदार बिलाईगढ़ को निर्देश दिए। देश की आजादी के
75 वे वर्ष बाद भी निर्माण विकास कार्य में पिछड़ा हुआ हैं कर समाचार प्रकाशित के साथ पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया था। इसके अलावा 2005-09 में 3 दिवस गौठान निर्माण और नर्सरी में वृक्षारोपण कार्य कराने को लेकर टी एस सिंहदेव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री भी अवगत कराया गया था उन्होंने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को कारवाई कर शीघ्र गौठान नर्सरी निर्माण कार्य कराने निर्देश दिए थे।
जिनके पहल में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय को पत्र प्रेषित समाचार प्रकाशित को ध्यान आकर्षित कराने पर एस डी एम तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। ग्रामीण जनों कुछेक लोगों द्वारा अपने स्वार्थ सिद्ध कर शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर खलियान बाड़ी मकान निर्माण कराएं जा कर ज्यादा मात्र में बेजा कब्जा कर शासकीय भूमि को अन्य लोगो पास बेच रहे हैं। जिनसे विभिन्न निस्तारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिनको एस डी एम तहसीलदार द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र बेजा कब्जा को हटाने ग्राम पंचायत सरपंच को पत्र जारी कर निर्माण विकास कार्य को कराने पहल की बात कही है। इस तरह गौठान में शामिल सतनाम सत्संग भवन निर्माण के लिए 2010 से प्रस्तावित कुछ हिस्से को भी बेजा कब्जा किया गया हैं उन्हे चिन्हांकित और सुरक्षित करा प्रर्याप्त स्थल पर विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की अनुशंसा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 02 लाख रुपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख, नहर पार सतनाम सत्संग भवन पास पुलिया निर्माण 01 लाख रुपए की निर्माण विकास कार्य को शीघ्र कराएं जाने हैं।
दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा 2020 में गौठान निर्माण स्थल पर हुए बेजा कब्जा को लेकर अतिक्रमण कर्ताओं को ग्राम पंचायत में नोटिस जारी कर बेजा कब्जा हटाने कहा गया था। पंचायत मंत्री जिला कलेक्टर के निर्देश पर एस डी एम तहसीलदार सीईओ उक्त स्थलों को निरीक्षण कर चले गए हैं। अब लगातार गांव में विभिन्न निस्तारी विकास कार्यों को प्रभावित होते और आजादी के 75 वर्ष बाद पिछड़ा हुआ स्वतंत्रता सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे रेशम लाल जांगड़े की गृह ग्राम पंचायत को शासन प्रशासन द्वारा विशेष पहल कर विकसित करने ध्यान दी जा रही हैं।
शीघ्र एस डी एम तहसीलदार के निर्देश पर सरपंच को पत्र जारी किया जाने पर बेजा कब्जा हटा कर नर्सरी गौठान निर्माण किया जाएगा।
इसी स्थल में प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन निर्माण के आस पास हुए बेजा कब्जा को हटा कर सुरक्षित चिन्हांकित कर विकास कार्यों को गति प्रदान किया जाएगा।