छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 25 अप्रैल 2022,
जिला खनिज संस्थान न्यास निधि महासमुंद की शासी परिषद की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लगभग 51 करोड़ 21 लाख 27 हजार के विभिन्न 80 कार्याें का अनुमोदन किया गया। ये कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत 2022-23 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना को शामिल कार्य के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी।
कलेक्टर ने अनुमोदित कार्यों के अलावा प्रस्ताव में शामिल अन्य कार्यों का परीक्षण कर न्यास निधि के गाइडलाइन के अनुसार आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत,अपर कलेक्टर डॉ.नेहा कपूर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।