छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 26 अप्रैल 2022, अनुविभाग मुख्यालय विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत नगर पंचायत में नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट के तहत लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार प्रारंभ होने से लोगों में भारी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश सरकार की महती जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना जो कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा संचालित द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट के तहत लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार के साथ-साथ निशुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत दिनों 24 अप्रैल को नगर पंचायत के हृदय स्थल इंदिरा मार्केट में मेडिकल मोबाइल के तहत लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य नगर पंचायत अधिकारी बिलाईगढ़ भूपेंद्र उपाध्याय,पार्षद भोजराम जायसवाल,पत्रकार योगेश शर्मा,मीडिया प्रभारी नगरीय प्रशासन एवं विकास शैलेंद्र देवांगन,महेत्तर लाल जायसवाल,राज किशोर शर्मा,दिनेश शर्मा,भरत लाल साहू दर्जनों लोगों के अलावा मेडिकल मोबाइल यूनिट के टीम मौजूद रहे तथा यह निशुल्क जांच एवं उपचार 4 दिन तक नगर पंचायत के प्रमुख स्थलों में अनवरत जारी रहेगा। निशुल्क जांच एवं उपचार एवं दवाई वितरण को लेकर आमजन में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।