शासकीय सम्पति की क्षति पर सरपंच ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कार्रवाई की मांग किया है

    छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 अप्रैल 2022, जिले बलौदाबाजार के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह में शमशान घाट के पास ग्राम पंचायत परसाडीह द्वारा बोरवेल खनन कर बोर फिटिंग कराये गये थे और आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक एक पर भी ग्राम पंचायत परसाडीह द्वारा लगाये गये पानी टंकी (सिंटेक्स 750 लीटर) जिनको अज्ञात चोरो द्वारा पिछले कुछ दिनो में चोरी कर लिया गया है। जिससे ग्राम वासी व राहगीरों को पेयजल के लिए ग्रीष्मकालीन समय में विभिन्न समस्याओं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत परसाडीह को आर्थिक राजस्व की नुकसान हुए हैं। जिस पर ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर ने थाना प्रभारी बिलाईगढ़ को पत्र लिख कर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध प्रथम सुचना (F.I.R) दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।