छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ। 25 अप्रैल 2022,
ग्राम बटाऊपाली अ में आज के दिन ऐतेहासिक पल रहा विदित हो कि पूरी ब्लाक में पहली गांव बटाऊपाली अ में ओपन जीम व बाल उद्यान का शुभारंभ हुआ।
जिससे पूरी गांव में भारी मात्रा में खुशियां देखी जा रही हैं ओपन जीम लागत राशि लगभग 3 लाख,बाल उद्यान लागत राशि लगभग 3 लाख 50 हजार व 2 रंग मंच निर्माण लागत राशि लगभग 3 लाख का श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने रिबन काट उद्घाटन किया।
वही कार्य को लेकर गांव वासी सरंपच कुमारी नेहा बनज सचिव हेमलाल भारद्वाज पंच गण व समस्त गांव वासी ने मुख्य अतिथि की स्वागत किया गया।
कलश दीप प्रज्वलित कर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े का समस्त गांव वासी ने बाजे बाजे व फटाखों से जोरदार स्वागत कर पूरे गांव में पैदल यात्रा घर,घर से महिलाओ ने उनकी आरती कर नारियल भेट की। लोग बाग की अपने प्रति प्यार देख विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े का आख भर गई और कहा आज की दिन ऐतिहासिक पल हैं जो मै हमेशा याद रखूंगी।
इस तरह से कार्य के अगले कडी में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का प्रतिमा अनावरण धूप दीप व अगरबती जला कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयकारे लगाए व एक एक करके सभी ने माला अर्पण किया। उसके बाद कार्य कम शुभारंभ हुआ जिसमें संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने समस्त ग्राम वासी सरंपच सचिव व कार्यकर्ता गण को धन्यवाद दिया और गांव के विकास के लिए 10 लाख के सी सी रोड प्रदान करने की घोषणा किया। उसके बाद ग्राम वासी ने सबकी पसंदीदा विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े को लडडू से तॏला। इस तरह से प्यार पा कर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने समस्त ग्राम वासी का अभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े,जनपद पंचायत सदस्य विककी राजेश रातडे,पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष देव कुमार कॏशले,लता कामेश लहरे, चिंता राम बौद्ध, नारायण बौद्ध, कुंज राम रत्नाकर,मालिक राम लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ग्राम के पंच गण जय प्रकाश,राधा बाई, गॏरी, बाबुलाल वारे, गणेश लहरे, सतॏशी, परदेशी लहरे सहित समस्त गांव वासी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष सरंपच कुमारी नेहा बनज,सचिव हेम लाल भारद्वाज की सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही कार्यक्रम में बौद्ध लोग की उपस्थिति सराहनीय रहा। ग्राम वासी में ईश्वर दास,जवाहीर दास,तिहारु यादव, शेर सिग यादव, दशरथ, राजा राम, लखन व समस्त ग्राम वासी व पत्रकार राजू महंत व नवधा राम उपस्थित रहे थे।