पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने 2 निरीक्षक,3 उपनिरीक्षक व 2 सहायक उपनिरीक्षकों का किया तबादला


 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 20 अप्रैल 2022, पुलिसिंग कार्य में कसावट लाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने एक बार फिर तबादला आदेश जारी किए है। एसएसपी ने नए आदेश जारी करते हुए 2 निरीक्षक,3 उपनिरीक्षक व 2 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला किया है। जारी की गई तबादला सूची में निरीक्षक ध्रूव कुमार मारकंडेय को रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से थाना प्रभारी सिमगा बनाया गया है।
 वहीं सरसींवा थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू को थाना प्रभारी भटगांव,उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे को थाना सिमगा से थाना प्रभारी सुहेला,उपनिरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह थाना भाटापारा शहर से थाना प्रभारी सरसींवा, उपनिरीक्षक भीम कुमार सोम रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र हथबंध,सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस चौकी गिरौदपुरी से थाना भाटापारा शहर तथा सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला को रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से चौकी प्रभारी पुलिस चौकी गिरौदपुरी में पदस्थ किया गया है। माना जा रहा है कि इस बदलाव से पुलिसिंग में कसावट आएगी।