छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 अप्रैल 2022,
विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय स्वस्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र की विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति में नि:शुल्क जाँच स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगो का जाँच किया गया।
सभी लोग लगातार स्वास्थ्य चेकअप के साथ योग भी करते रहे। योग करें निरोग रहें। श्री राय ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिलाईगढ़ विधानसभा मेरा परिवार है और अपने परिवार के लोगो की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मेला लगातार होते रहेंगे।
जिससे आप सभी को विभिन्न प्रकार के रोगो की नि:शुल्क जाँच स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिलता रहें।