छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 17 मार्च 2022, जिला रायपुर विधान सभा मुख्यालय से लगभग 5 किलो मीटर दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत पचेड़ा जनपद पंचायत आरंग में आते हैं। वहां के सरपंच नेहरू लाल डानडे द्वारा ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण विकास कार्य कराए गए हैं जो गुणवत्ताहीन निम्न सामग्री उपयोग कर खाना पूर्ति भ्रष्टाचार की गई हैं।
जिनकी पोल खोलता तस्वीरें बया करते दिखाई दे रहे हैं,गांव की गली और नालियों की साफ सफाई, कूडादान साफ सफाई मलमा ढुलाई,तालाब की साफ सफाई के नाम से शासन प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत पचेड़ा में विभिन्न मद से कई लाखों रुपए राशि स्वीकृत करा खर्च की गई हैं। गांव के मुख्य गली मुहल्ले नालियों में साफ सफाई न करा कर कागजी कार्यवाही कर राशि को सरपंच नेहरू लाल डानडे द्वारा दुरूपयोग गमन कर ली गई हैं। गली मुहल्ले नालियों की साफ सफाई की नजारे तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं अस्वच्छता फैले गंदगी।
भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित तालाब किनारे महिला घाट के पास अनुचित स्थल पर कर उनका सम्मान न कर अपमान करते लोगों को स्पष्ट और तस्वीरें में दिखाई दे रहे हैं। पानी टंकी के आस पास मुख्य गलियों के नाली और मैदान पर कूडादान निर्माण नहीं होने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देने कारण ये अस्वच्छता फैले हुए हैं। स्वागत द्वार गेट की रंग रोगन मरम्मत भी नहीं कराया गया बदहाल स्थिति में तब्दील हो रहे हैं।
नहर पार पर नवीन सी सी रोड निर्माण हाल ही में किया गया गुणवत्ताहीन कार्य की गई हैं।
इसके अलावा सोखता गढ्डा कूडादान निर्माण, वृक्षारोपण, खेलकूद, योगा शिविर, मैराथन दौड़, राष्ट्रीय पर्व, महिला सम्मान समारोह आयोजन के नाम से नाम मात्र खर्च कर खाना पूर्ति करते हुए ग्राम पंचायत में आए शासन प्रशासन की विभिन्न योजना की राशियों की दुरुपयोग कर गमन सरपंच द्वारा किया जाना स्पष्ट तौर पर सामने हैं। गौठान प्रबंधन के साथ सोलर पैनल कार्य की दुर्दशा खस्ता हाल में हैं जो तस्वीरें बया कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत द्वारा बिल भुगतान वर्तमान सरकार में किसी भी विज्ञापन पेपर पत्रिका को मान्य नहीं किए जा रहे हैं और नेहरू लाल डानडे सरपंच और सचिव ग्राम पंचायत पचेड़ा द्वारा 15000 हजार रूपए किसी भी पेपर पत्रिका को ग्राम पंचायत के राशि को भुगतान होना सूत्रों से सही हैं उसे बताई गई हैं। यहां के सरपंच सचिव की मिलिभगत से ग्राम पंचायत की विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा कर कागजी कार्यवाही में ज्यादा और जमीनी हकीकत स्तर पर नाम मात्र विकास कार्यों को बताएं जा रहे हैं। जिनकी पोल खोलता तस्वीरें साक्षात्कार प्रमाणित जीता जागता उदाहरण सबके सामने आइने की तरह साफ है। ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिव की जांच सक्त कार्यवाही करने पर उनके सभी कारनामे काली कमाई करतूत और सामने आ जाएंगे। उक्त आंखो देखा हाल ग्रामीण जनों की मूलभूत सुविधाओं समस्याओं विभिन्न गतिविधियों से रूबरू होते हुए तस्वीरे कैमरे में कैद कर जनहित में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हैं। जिन पर शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए भ्रष्टचार करने वाले जिम्मेदार सरपंच सचिव ऊपर जांच कार्यवाही कर उचित पहल किए जा सके।