परसाडीह के पैठू तालाब में घूरवा बड़ी,नर्सरी गौठान, स्कूल अहाता, ग्रा.पं.भवन उचित मूल्य दुकान शासकीय भूमि की बेजा कब्जा हटा होंगे विकास कार्य

परसाडीह के पैठू तालाब में घूरवा बड़ी,नर्सरी गौठान, स्कूल अहाता, ग्रा.पं.भवन उचित मूल्य दुकान शासकीय भूमि की बेजा कब्जा हटा होंगे विकास कार्य
   छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 17 मार्च 2022,
 जिले बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह का नाम पूरे भारत वर्ष में विख्यात प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर के रूप में शामिल हैं। यहां के माती पुत्र स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व विधायक मंत्री रहें जिनकी गृह ग्राम पंचायत होते हुए आज देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पिछड़ा उपेक्षित देखा जा रहा हैं। गांव के मुख्य पनखत्ती तालाब से जुड़े पैठू तालाब अंदर पार किनारे और उसके आस पास की भूमि पर कुछेक स्वार्थी तत्व के लोगो द्वारा जबरन बेजा कब्जा कर घुरवा बाड़ी बना कर गांव के निस्तरी में अस्वच्छता फैलाने के साथ जनहित कार्यों को प्रभावित की जा रही हैं।
पैठु तालाब की बहाव भूमि में समतल कर वहां सामाजिक मंगल भवन व आंगनबाड़ी केंद्र 2 का भवन निर्माण बोर खनन के साथ कार्य की गई हैं।
जिसके लिए गार्डन अहाता निर्माण कार्य की आवश्यकता हैं जहां भी कुछेक लोग अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने खेती बाड़ी घुरवा बना कर विकास कार्यों को प्रभावित किया जा रहा हैं। इसके अलावा छोटे बड़े नवा तालाब पास नर्सरी व गौठान निर्माण कार्य मनरेगा योजना अंतर्गत 2005-09 के बीच तीन दिन तक कार्य चले भूमि को बेजा कब्जा कर खेती बाड़ी बनाया गया हैं।
जिसे भूमिदान में शासकीय भूमि जीवन यापन करने दी गई हैं उन्होंने ने ही बड़े स्थल नर्सरी निर्माण भूमि पर कब्जा कर वार्ड 6 से 10 के मुहल्ले वासियों की आवागमन निस्तारी को बंद कर दी है।
इसी तरह स्कूल अहाता में भी बेजा कब्जा कर खेती बाड़ी बना कर स्वार्थ सिद्ध कर अहाता निर्माण कार्य को प्रभावित किया जा रहा हैं। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत एवं उचित मूल्य की दुकान भवन के पीछे भूमि पर कब्जा कर बाड़ी बना कर कुछेक लोग अपने निजी स्वार्थ सिद्ध कर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
इसी तरह से प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन निर्माण शासकीय भूमि नक्शा खसरा नंबर 147/1 के आस पास भी बेजा कर आवागमन मार्ग के साथ अहाता व सौंदर्य करण निर्माण विकास कार्य को प्रभावित किया जा रहा हैं। इसके साथ अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा अधिक मात्रा में शासकीय भूमि को बेजा कर उसे जीवन यापन करने का साधन बना कर अन्य लोगों के पास अधिक राशि ले कर क्रय विक्रय की जा रही हैं। जिनसे गांव की मूलभूत सुविधाएं विकास कार्यों की निर्माण नहीं होने से विभिन्न समस्याओं से जूझना ग्रामीण जनों को पड़ रहा हैं।
खबर प्रकाशित करने से शासन प्रशासन द्वारा विशेष पहल करने बेजा कब्जा धारी को नोटिस जारी कर नर्सरी गौठान निर्माण पर कार्यवाही की जा रही हैं।
उसी तरह से उक्त मुख्य स्थलों की बेजा कब्जा हटा कर गांव की विकास कार्यों को पूरा कराने पहल किया जाना है। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने 19.68 उन्नीस लाख अड़सठ हजार रुपए की विकास कार्यों की सौगात दी है।
जिसमें मुख्य मार्ग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच मार्ग तक सी सी रोड निर्माण कार्य 9.68 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण,5 लाख नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 2 लाख, मिनीमाता की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 2 लाख, पुलिया निर्माण 1 लाख रूपए प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन पास स्वीकृत किया है। सतनाम भवन में अहाता गार्डन सौंदर्य करण सांस्कृतिक भवन और वहां तक पहुंच के लिए सी सी रोड निर्माण कार्यों की स्वीकृति की पहल करने की आश्वासन दी गई हैं। 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर जिला कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ बलौदाबाजार ने बिलाईगढ़ सीईओ को शीघ्र अतिक्रमण हटावा कर नर्सरी गौठान निर्माण कराने कहा जिनके बाद सीईओ ने परसाडीह पहुंच स्थलों की निरीक्षण कर उचित कार्यवाही कर पहल की बात सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर उप  सरपंच मोहन लाल जांगड़े व पंच गण ग्राम वासियों के बीच चर्चा करते हुए कहा।
आज की परिवेश में बढ़ती जन संख्या और ग्राम पंचायत में जरूरत मंद मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्माण विकास कार्य कराए जाने की नितांत आवश्यकता हैं। छोटे बड़े गांव विकसित हो गए हैं पर आज देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश की आजादी के लिए लड़े स्वतंत्रता सेनानी की गृह ग्राम पिछड़ा उपेक्षित पड़ा हुआ हैं। जिसे वर्तमान सरकार की तीन वर्ष पूर्ण होते 4 वर्ष प्रगतिरत पर विशेष ध्यान दिया जाना पहल की आस बंधा कर विकास को बढ़ावा दिया जा रहा हैं।
प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर कुछेक असामाजिक तत्वों के ग्रामीणों जनों द्वारा द्वेष भावना से संपादक को तरह तरह से प्रताड़ना जान से मारने पीटने की धमकी भी मिलते रहे हैं।जिनका भी खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हैं इसके अलावा यहां की मूलभूत सुविधाओं समस्याओं विकास कार्यों को लेकर जनहित में शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण कराने ध्यान आकर्षित कराया जाता रहेगा।