समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों को छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना सरायपाली ने किया सम्मान
बसना शंकर लहरे( छत्तीसगढ़ महिमा)
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की सरायपाली व बसना ब्लॉक इकाई द्वारा भंवरपुर में एक दिवसीय होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक बसना व सरायपाली की ओर ग्रामीण क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत के जन प्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मचारियों का सम्मान गया जिसमें सभी पंचायत कर्मियों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया साथ ही इस अवसर पर सरायपाली व बसना पुलिस विभाग जनपद के प्रतिनिधि सरपंच पंचायत सचिव रोजगार सहायकों धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी एवं विक्रेता व समस्त कर्मचारी एवं महिला स्व सहायता समूहों व पटवारियों वन विभाग ,के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेष पंचायत एवम् जन सेवा करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम बसना के भंवरपुर मैदान में सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन विशेष अतिथि नम्रता जैन एसडीएम सरायपाली, कन्हैया गोयल प्रदेश महासचिव, विकास पाटले एसडीपीओ सरायपाली, नोविना अमृत जगत जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति उद्यानिकी विभाग , रुखमणि सुभाष पटेल जनपद अध्यक्ष सरायपाली ,
हेम कुंवर रमेश पटेल छत्तीसगढ़ सरपँच संघ उपाध्यक्ष , सचिव संघ के अध्यक्ष नरेस पटेल, अमृत जगत जिला सहकारी बैंक प्रबंधक बसना, जिला सहकारी बैंक सरायपाली बसन्त पटेल,
मुन्नीलाल अग्रवाल प्रदेश संगठन सचिव,प्रदेश सलाहकार मेघनाथ जोशी,प्रदेश सचिव राजेश वैष्णव,प्रदेश सँयुक्क्त सचिव श्रीमती तिलका साहू,कमल किशोर सलूजा प्रदेश संयुक्त सचिव, बलराज नायडु जिला अध्यक्ष महासमुन्द अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
सम्मान समारोह के पश्चात संगठन के द्वारा धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें संगठन के सदस्यों को रंग लगा आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया । कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला सलाहकार संतोष गुप्ता ने किया । इस अवसर पर बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास,महासमुंद जिले के पदाधिकारियों में ललित मुखर्जी,ताराचंद पटेल,रमेश श्रीवास्तव, लोकनाथ खूंटे संतराम कुर्रे हेमन्त वैष्णव ब्लॉक अध्यक्ष बसना ,जय कुमार सारथी ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली , अनुराग नायक , सुकदेव वैष्णव , अविनाश नायक , आरके दास , मुज्जमिल कादरी प्रकाश पटेल , रूपा नंद साव , विजय चौहान , अंजोर यादव , रीमा भोई ,नसीम अली ,नृपनिधि पांडे,शंकर लहरे,फगुलाल रात्रे,सुरोति लकड़ा ,नंदिनी चौहान, लक्ष्मी चौहान,इरफ़ान शेख, रूपेश तांडी जीतू तिवारी , अजय पटेल , त्रिवेंद्र जगत , रवि जगदल्ला , छतरसिंह नायक , ईसहित कई जर्नलिस्ट संघ से जुड़े कई पत्रकारो ने हिस्सा लिया ।