जिला पंचायत सदस्य व कैम्पा सदस्य छः ग शासन श्री वसील्लाह शेख जी ने क्षेत्र में होने वाले विभिन्न मेला का किया दौरा

शैलेश राय, ब्यूरो प्रभारी बिलासपुर संभाग
मुंगेली / जोगी दीप (पंडरियाझाप )व बगबुढ़वा की पुण्य धरा पर 1 मार्च से 2 मार्च तक चलने वाले महाशिवरात्रि  मेला में आज मुंगेली विधानसभा के विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य वसील्लाह शेख बबलू भाई आगर और मनियारी नदी के संगम किनारे आयोजित होने वाले मेले में सम्मिलित हुआ और राजीव लोचन मंदिर के दर्शन कर क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि हेतु कामना की।  साथ ही मेला आयोजन समिति की मांग पर नदी के किनारे पचरी निर्माण करने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने अपने फंड से बनवाने की घोषणा की, साथ ही मेला स्थल तक आने के लिए कच्चे रास्ता है ऐसे लोगों को बहुत परेशानी होता है इस परेशानी को देखते हुए
इस कच्ची रास्ता को मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से जोड़ने के लिए, ग्राम पंचायत कुकुसदा के सरपंच को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया, ताकि जल्द ही इस सड़क को मुख्यमंत्री  सुगम सडक योजना के तहत  मेला स्थल तक रोड बनाया जा सके, इसके साथ ही एक अन्य मेला स्थल  ग्राम पंचायत बगबुढ़वा में नर्मदा कुंड के पास भराए जाने वाला मेला जिसमें विगत कई वर्षों से मेला समिति का एक मांग था, इस मांग को लेकर भाजपा शासनकाल में मंत्री रहे और मुंगेली विधानसभा के वर्तमान विधायक से भी मांग करते आए थे लेकिन आज तक मेला स्थल के लिए स्थान नहीं दिला सके बड़ी-बड़ी बातें करके चले गए, जैसे ही इसकी जानकारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य  बबलू भाई को लगा कि मेला आयोजन समिति के पास मेला स्थल के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, जिससे यहां हर साल लगने वाला मेला में इतना ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिल पा रहा है जितना मिलना चाहिए, जबकि वहां पर शासन का जमीन पड़ा हुआ है, उसको देखते हुए जिला पंचायत सदस्य ने  शासन से मेला स्थल के लिए जमीन आवंटित कराने के लिए प्रयास करने की बात कही, साथ मेला स्थल के पास  नर्मदा कुंड  के किनारे पचरी निर्माण करने के लिए अपने फंड से बनवाने की घोषणा की कि.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बगबुडवा के श्री सरपंच एजाज, कुकुसदा सरपंच सुलोचना मार्को , जियाउल्लाह सैलानी , त्रिवेदी बांधे , अशोक जायसवाल, श्याम नेताम,जलेश्वर मार्को, लक्ष्मण जायसवाल, शिवबालक निषाद, रामनाथ निषाद, और बड़ी संख्या में ग्राम वासी और मेला आयोजन समिति उपस्थित रहे ।