फुलझर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कार्यकरिणी गठन
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
महासमुंद/बसन
पिछले दिनों गडफुलझर(बसना) में आगामी 02 वर्षों के लिए फुलझर फाउंडेशन की कार्यकारिणी गठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमे सर्व सम्मति से संरक्षक प्रवीण प्रधान एवं संस्थापक लोकनाथ पटेल जी की उपास्थिति में निर्विरोध रूप से आगामी 2 वर्षों के लिए संगठन का विस्तार किया गया, अध्यक्ष पद के लिये श्री तरुण बारीक, उपाध्यक्ष - ख़िरसागर पटेल,कमलेश चौधरी, सचिव- शुभम् साहू, कोशाध्यक्ष - ब्रजेश कुमार पटेल, संगठन सचिव - सुनील नायक, सलाहकार - उमेश प्रधान, सह सचिव- सूरज प्रधान, मीडिया प्रभारी - सेतराम साहू,राजकुमार अग्रवाल. इन सभी को विभिन्न पद दिए गए, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पुष्पहार और तालिया से स्वागत किया गया, संरक्षक प्रवीण प्रधान ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में फुलझर फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान के कार्य के साथ साथ, वृक्षारोपण, स्वच्छता और भी कई तरह के सामाजिक कार्य करने बात कही, अनुरोध चौहान ने बताया कि फुलझर फाउंडेशन से जुड़ने हेतु आगामी दिनों में वृहद रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को फाउंडेशन के उद्देश्य से अवगत करवाकर फाउंडेशन से लोगों को जोड़ा जाएगा.