कु.पूर्वी घृतलहरे को जन्मदिन की दी गई अनेकों ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

कु.पूर्वी घृतलहरे को जन्मदिन की दी गई अनेकों ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं
   छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 11 मार्च 2022, प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव सह परिवार सभी परिवार जनों रिश्तेदारों की ओर से कु. पूर्वी घृतलहरे प्यारी गुड़िया रानी को 11 मार्च 2022 जन्मदिन के अवसर पर बहुत सारे स्नेह प्यार आशीर्वाद के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
सुबह से आस पास के लोगों द्वारा नन्ही परी कु.पूर्वी को उनके जन्म दिन की बधाई देने अधिक संख्या में महिलाएं पुरुष छोटे बड़े बच्चे की ताता लगा रहा।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव दोनों अखबार पत्रिका के संपादक व सतगुरू कैलेण्डर के सह संपादक श्रवण कुमार की द्वितीय पुत्री हैं। जिसके जन्मदिन पर विभिन्न  सोशल प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादक जिला संभाग ब्लाक संवाददाता ने दूरभाष पर व सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ चाकलेट व विभिन्न उपहार देकर गुड़िया रानी कु. पूर्वी को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।