अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माताओं व शिशुओं को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माताओं व शिशुओं को किया गया सम्मानित 
          छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 12 मार्च 2022, जिला रायपुर के आरंग अंतर्गत विगत दिनों 8 मार्च को ग्राम पंचायत पारागांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरपंच श्रीमती दीपेश्वरी नारायण प्रसाद पाल के द्वारा पारागावं के उपस्वास्थ्य केन्द्र में 04 ग्राम जिसमें पारागांव,पंधी, राटाकाट एवं बेनीडीह के 86 माताओं द्वारा वर्ष 2020 से अब तक संस्थागत सफल प्रसव यहां के ए.एन.एम.श्रीमती रागिनी साहू के द्वारा कराया गया। माताओं का संस्थागत सफल प्रसव इसी प्रकार होता रहे इसी आशाओं के साथ पारागावं के भूूतपूर्व सरपंच नारायण प्रसाद पाल के द्वारा अपने माता स्व.कचरा बाई पाल व पिता स्व.डेरहू राम पाल की स्मृति में मुख्य अतिथि श्रीमती केशरी मोहन साहू जिला सदस्य,वतन चंद्राकर जनपद सदस्य, दीपेश्वरी नारायण पाल सरपंच व डॉ.राय विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी के हाथों 86 माताओं व शिशुओं को गुलदस्ता,श्रीफल,शाल व नगद राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय अस्पताल के सीएचओ महिमा राजपूज,समस्त स्टाफ, मितानीन,आंगनबाडी कार्यकर्ता,प्राचार्य जी.आर. टण्डन, निर्मल पटेल,लखन लाल कुंभकार, हरिश सोनकर, संतुराम पाल,रामलाल सोनकर,साखू यादव,कुलेश्वर निषाद,धन्नू मारकण्डे,पूर्व सचिव योगेन्द्र अग्रवाल सहित पंच गण,स्व.सहायता समूह के महिला ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।