घायल जवान के लिए तत्पर फूलझर बल्ड फाउंडेशन

*घायल जवान के लिए तत्पर फुलझर ब्लड फाउंडेशन*

फुलझर ब्लड फाउंडेशन जिस उद्देश्य से बनाया गया हैं वह लोगो के लिए सही साबित हो रहा है। लोगो को समय पर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी को वक्त पर रक्त भी कहते हैं, पिछले 14 मार्च को हुए नक्सली हमले में घायल हुए CRPF जवान जो रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती हैं जिस के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ी इसकी जानकारी फुलझर ब्लड फाउंडेशन के सक्रीय संचालक सूरज प्रधान जी के जानकारी में आते ही सूरज जी द्वारा तत्काल मरीज के गंभीरता को देखते हुए अपने मित्र भाठागांव निवासी शेखर सोनकर जी से संपर्क किया गया और तुरन्त जाकर  अपना  7वां O+ रक्तदान किया और साथ मे अपने मित्र करण कटारिया जी को भी लेकर आये उन्होंने ने भी रक्तदान किया। देश की रक्षा में तैनात जवान हमारे लिए अहम हिस्सा है और फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों द्वारा सहृदय दोनो रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।