6नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली@प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा

➡️ *6*  *नग चोरी की मोटर सायकल सहित* *एक आरोपी गिरफ्तार* 

➡️ *जप्त मोटर सायकल की कीमत 150000* *रूपये* 

➡️ *सरायपाली पुलिस व सायबर सेल टीम की कार्यवाही* 

 दिनांक 19/03/2022 को सूचना मिला की ग्राम डूमरपाली में एक व्यक्ति अपने बाड़ी में चोरी की मोटरसाइकिल को छुपा कर रखा है और बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह के ग्राम डूमरपाली आरोपी के बाड़ी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम कीर्ति चंद चौहान पिता विदित कुमार चौहान उम्र 32 साल साकिन डूमरपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताएं तथा अपने बाड़ी में बिक्री हेतु छुपा कर रखे एक लाल रंग का बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल 1 नग काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 G 4174 एक नग काला रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर 220 एफ मोटरसाइकिल एक नग काला रंग का बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक नग काला हरा रंग का एचएफ डीलक्स बिना नंबर मोटरसाइकिल एक नग काला लाल रंग का हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर मोटरसाइकिल जुमला कीमती 150000 रुपए को समक्ष गवाहन बरामद कर आरोपी को बरामद मोटरसाइकिल का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु बोला गया जो कोई वैध कागजात नहीं होना बताया आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल को समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 41(1+ 4) जा.फौ./379 भादवी का पाए जाने से आज दिनांक 19/03/ 2022 के विधिवत गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 01/ 2022 धारा 41(1 +4) जा.फौ.379 भादवी कायम कर अपराध अजमानतीय होने से गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाता है                       संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना सरायपाली टीआई आशीष वासनिक सायबर, सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक ललित पटेलआरक्षक योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े, मानवेंद्र ढीढ़ी व सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रकाश नंद ,हेमंत नायक, योगेंद्र दुबे, युगल पटेल , की भूमिका रही।

➡️नाम आरोपी
1- कीर्तिचंद चौहान  पिता विदित चौहान  उम्र 32 वर्ष साकीन ग्राम डूमरपाली  थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ0ग0)

➡️जब्त वाहन का विवरण

(1)  एक लाल काला रंग का बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर MBLHA10ASCHE39123 इंजन नंबर HA10ELCHE44661 कीमती करीबन 25000/ रूपये 
(2) एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06G 4174जिसका चेसिस नंबर MBLHAR085HHL58666 इंजन नंबर HA10AGHHLE 1511 कीमती करीबन 25000/- रूपये
(3) एक काला रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर 220 F मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल जिस का चेचिस नंबर MD2DHDKZZUCF50258 इंजन नंबर DKGBUF68581 कीमती करीबन 35000/- रूपये
(4) एक काला रंग का बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका चेचिस नंबर MBLHA10CGGHLF 0272 इंजन नंबर HA10ERGHLD0554 
 कीमती 25,000 /- रू
(5) एक काला हरा रंग का हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर का चेचिस नंबर HBLHAC022K9H17925 इंजन नंबर HA11EMK9H29335 कीमती 20000/- रूपये
(6) एक काला लाल रंग का हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर चेचिस नंबर मिटा हुआ इंजन नंबर HA11EKF9H12935 कीमती करीबन 20000/- रूपये जुमला कीमती 150000/- रूपये