अण्डा में अध्यनरत 47 छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत, निशुल्क साइकिल वितरण


शैलेश राय, बिलासपुर संभाग प्रभारी
मुंगेली / मुंगेली जिला मुख्यालय अंतर्गत विकास खंड पथरिया परिक्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डा में अध्यनरत 47 छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत सभी छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया । जिसमें शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष तारन टंडन , सदस्य मनोज कौशिक, रोमहर्षण शर्मा , रमेश कौशिक,  टेकराम कौशिक , देवनारायण, कन्हैया , द्वारिका, राधे कौशिक  एवं विद्यालय के प्राचार्य  एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।