प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कुकुरडीह में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कुकुरडीह में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।
              अनिल जांगड़े संवाददाता,
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 5 फरवरी 2022, बलौदाबाजार विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कुकुरडीह में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर शाला प्रमुख राजेन्द्र वर्मा सहित शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र,छात्राओं ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधान पाठक राजेन्द्र वर्मा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सारगर्भित उद्बोधन दिए। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड - 19 टीकाकरण में दूसरा डोज क्यों जरूरी है विषय पर भी गत दिनों प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर पर छात्र-छात्राओं से निबंध प्रतियोगिता आयोजन कराया था। जिसमें प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी छात्र,छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक प्रेम वर्मा, कुमारी रेखा ध्रुव, श्रीमती गोला पड़वार, श्रीमती मेघा मानिकपुरी, डीके ध्रुव, श्री साहू सर एवं सभी छात्र,छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।