टी एस सिंहदेव मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी रेशम लाल जांगड़े के गृह ग्राम में गौठान व नर्सरी निर्माण करने दिए निर्देश।
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 6 फरवरी 2022, छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता,प्रथम अंतरिम संसद सदस्य, पूर्व मंत्री,विधायक,सांसद रहे जिनके गृह ग्राम पंचायत परसाडीह विकास खंड बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार में स्थित हैं जो देश के आजादी की 75 वर्ष पूर्ण और सरकार के 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होते हुए भी वहां की गौठान के साथ नर्सरी में सत्र 2005 - 09 के बीच 3 दिवस मनरेगा में कार्य चले निर्माण कार्य आज भी पिछड़े हुए बेजा कब्जा की भेट चढ़ गए हैं जिन पर विशेष रूप से संज्ञान लिया है।
कांग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गौठान निर्माण महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत घास भूमि पर अवैध रूप से बेजा कब्जा को हटा कर पशुओं के रख रखाव चारागाह के लिए गौठान निर्माण कार्य कराएं जा रहे हैं। जिनमें नरूवा गरूवा घुरवा बाड़ी छत्तीसगढ़ की चार चिनहारी में प्रमुख हैं।
इसी कड़ी में प.ह.नं.02 ग्राम पंचायत परसाडीह के शासकीय घास भूमि खसरा नंबर 147/1 में पूर्व सरपंच लेनदास मानिकपुरी के कार्यकाल 2005-09 के बीच बड़े नवा तालाब पास मनरेगा अंतर्गत गौठान व नर्सरी निर्माण कर वृक्षारोपण किया गया था।
जिसे गांव के कुछेक व्यक्तियों द्वारा अपने स्वार्थ सिद्ध करने जबरन बेजा कब्जा कर गांव की निस्तारी को प्रभावित की गया था।
जिसको 2020 में बेजा कब्जा हटा कर गौठान निर्माण व नर्सरी निर्माण वृक्षारोपण कार्य कराने शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर को निर्देश दिए गए जिनके पहल पर सभी बेजा कब्जा धारी को ग्राम पंचायत में प्रस्ताव कर नोटिस जारी किया गया था।
पर भी आज तक वहां की व्यवस्था में सुधार नहीं होते देख देश आजादी के 75 वर्ष बाद पिछड़ा स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद के गृह ग्राम की खबर रायपुर से प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव में 11 अगस्त 2021 को विशेषांक में प्रकाशित किया गया।
जिन पर टी एस सिंहदेव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास की नजर पड़ी तो विशेष संज्ञान लेते हुए पूर्व गौठान और नर्सरी शासकीय भूमि की बेजा कब्जा हटा कर यथावत वहां गौठान व नर्सरी निर्माण कार्य करने की निर्देशित लिखित पत्र जारी किया है। जिसको मनरेगा शाखा इंद्रावती भवन नवा रायपुर मनरेगा विभाग वहां से संबंधित जिला बलौदाबाजार कलेक्टर व जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाजार,जनपद पंचायत बिलाईगढ़ व संबंधित राजस्व विभाग के तहसील दार पटवारी को तत्काल कार्रवाई कर बेजा कब्जा हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने पटवारी द्वारा बेजा कब्जा करने वाले लोगों की जांच कर रिपोर्ट शासन प्रशासन को सौंप दी गई हैं। जहां वर्तमान में बेजा कब्जा करने वाले लोगों द्वारा खेत बाड़ी बना कर फसल उपजाए जा रहे हैं उन्हे हटा कर गौठान निर्माण व नर्सरी में वृक्षारोपण कार्य कराने की अत्यंत आवश्यकता पर पहल होने जा रहा हैं।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मैदान व श्यामशान घाट अंदर पशुओं की चरागन किए जाते रहे हैं नर्सरी गौठान निर्माण कार्य नहीं होने और बेजा कब्जा की भेट चढ़ जाने कारण से।
पशु चारागाह गौठान निर्माण व नर्सरी में वृक्षारोपण कार्य फिर से होने पर परसाडीह के सभी को निस्तारी मूलभूत सुविधाओं समस्याओं का लाभ मिल सकेगा।
देश की आजादी के लड़ाई में संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता, प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े और तीन बार विधायक रहे स्व.श्री मूलचंद जांगड़े कर्मठ कांग्रेस नेताओं की गृह ग्राम पंचायत में आजादी की 75 वर्ष बाद और कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण 4 वर्ष प्रगतिरत के साथ ही पंचायती राज की 3 वर्ष प्रगतिरत हैं। तभी यहां पिछड़े गौठान निर्माण नर्सरी में वृक्षारोपण कार्य पर विशेष पहल होने जा रहा हैं।
जो ग्राम पंचायत परसाडीह वासियों के लिए ऐतिहासिक पहल उपलब्धि भरा पल से कम नहीं हैं।