कबड्डी प्रतियोगिता में पुरातत्व नगरी सिरपुर पहुंचे - अशवंत तुषार साहू
छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 19 फरवरी 2022, विधानसभा क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरपुर में जिला स्तरी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए।
कबड्डी कार्यक्रम में आस पास क्षेत्रों की विभिन्न स्थानों से दर्जनों क्रिकेट खिलाड़ियों की टीमों ने प्रतिभा ने अपना दम खम दिखा लई। मैच बरोदा और सेंकापट के बीच खेला गया। किसान नेता तुषार साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। वर्तमान समय में ग्रामीण परिवेश से निकल कर खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिभा दिखा कर देश का नाम रोशन कर रहा हैं खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता था।
साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी मजबूती मिलती है।
पढ़ोगे लिखोगे बनोगे महान,
खेलोगे कूदोगे बनोगे बलवान।
साथ में कृष्णा पटेल,नारायण पटेल,होरीलाल पटेल, भोला महाराजा,रमेश पटेल,राजेंद्र ध्रुव,पुष्पेंद्र साहू,नागेश साहू,मोहन साहू,जानू साहू राहुल साहू,ललित धुव्र,सोहन साहू,रामलाल निषाद,सुरेश धुव्र,रामाकांत धुव्र, जगदीश ठाकुर सहित ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।