संत गुरू घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम परसदा में शामिल हुए: मुद्रिका राय

संत गुरू घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम परसदा में शामिल हुए: मुद्रिका राय
 छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 25 फरवरी 2022, जिले जांजगीर चांपा के विधान सभा विधानसभा अंतर्गत  हसौद से लगे हुए ग्राम परसदा में तीन दिवसीय संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती समापन समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि के रूप में उनके भाई मुद्रिका राय को संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ में हसौद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल कश्यप, पूर्व  ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,युवा नेता ओमप्रकाश बर्मन, जैतपुर सरपंच राजू बर्मन,पंडरी पाली सरपंच जाहरी बंजारे, युवा नेता डीके नारंग,उप सरपंच पंडरी पाली शिव बंजारे,सभी आयोजन समिति के पदाधिकारी गण व जन समुदाय की गरिमा मय उपस्थिति  में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जोड़ा जैतखाम गुरूगद्दी की पूजा अर्चना कर उसमे मुद्रिका राय ने पालो चढ़ाया। सभी ने जय सतनाम गिरौदपुरी धाम की जय,जोड़ा जैतखाम व संत समाज की जयकारे लगाए।
जन समूह को संबोधित करते हुए मुद्रिका राय ने संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जीवन गाथा महिमा और उनके बताएं सत मार्ग पर चल मानव जीवन को सफल बनाते हुए उनके अमर सतनाम सतोपदेश अमृत वाणी को जन जन तक पहुंचाने की बात कही।
अन्य स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जनों संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों श्रोताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर विशेष पहल करने पर जोर दिया।
जिसमें ग्राम परसदा वासियों सहित जैजैपुर क्षेत्र के अलावा विभिन्न स्थानों से लोग अधिक संख्या में उपस्थित हो कर संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के सतनाम संदेश पंथी नृत्य गीत सत्संग भजन प्रर्वचन के माध्यम से सुनने जन सैलाब उमड़ा। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती समारोह कार्यक्रम सफल रहा।
आयोजन कर्ता समिति के पदाधिकारी गण व ग्राम पंचायत परसदा वासियों को मुद्रिका राय ने सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।