ग्राम रामपुर में होंगे त्रिदिवसीय वार्षिक ग्रंथ सत्संग संत समागम कार्यक्रम 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 फरवरी 2022,
जिला बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत करबाडबरी के आश्रित ग्राम रामपुर में त्रिदिवसीय वार्षिक ग्रंथ सत्संग संत समागम कार्यक्रम 27 से 28 फरवरी 1 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया हैं। जिसमें संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी,व संत कबीर दास साहेब की सतोपदेश अमृत वाणी को सत्संग मंगल भजन गीत प्रवचन के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने प्रचार प्रसार कर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों आगे बढ़ाने को लेकर सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं। सतगुरू पंथ समाज सेवा समिति रायपुर बिलासपुर संभाग के द्वारा 2008 से नियमित रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के विकास खंड अंतर्गत अनेकों ग्रामों में प्रति वर्ष त्रिदिवसीय वार्षिक ग्रंथ सत्संग संत समागम कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहा हैं।
इस बार ग्राम रामपुर में रामदास जांगड़े पूर्व अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज विकास खंड बिलाईगढ़ के नेतृव में ग्राम रामपुर के सतनामी समाज के सहयोग से ब्लाक में प्रदेश स्तरीय संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसके प्रचार प्रसार विभिन्न स्थानों पर किया गया हैं जिसमे संत श्रद्धालु श्रोता वक्ता विद्वान सामाजिक कार्यकर्ता सहित क्षेत्र व प्रदेश भर से वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में शामिल होंगे। आचार्य पंडित शेष राम बंजारे ग्राम टुण्ड्रा, भागीरथी टंडन अध्यक्ष, करण लाल टंडन उपाध्यक्ष, अवध राम कुर्रे सचिव, गजानंद नवरत्न कोषाध्यक्ष, गोरे लाल कुर्रे संचालक, पति राम बंजारे दीवान कड़ीहर,अन्य पदाधिकारी सतगुरू पंथ समाज सेवा समिति के तत्वधान आतिथ्य में त्रिदिवसीय वार्षिक ग्रंथ सत्संग संत समागम कार्यक्रम रामपुर में संपन्न होंगे।
जिनके प्रचार प्रसार व्यापक रूप में कर आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया हैं। रामदास जांगड़े प्रधान पाठक, धर्मपत्नी श्रीमती मोंगरा जांगड़े सहित स्वागत में श्रीमती रामायण बाई, फागू लाल जांगड़े, सुनील कुमार श्रीमती मंजूलता घृतलहरे, विनोद कुमार, श्रीमती विनिता मार्कण्डेय, संध्या सुषमा जांगड़े परिवार तत्पर रहेंगे।
उक्त जानकारी आयोजन कर्ता और सतगुरू पंथ समाज सेवा समिति के द्वारा दी गई। जिनकी प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर भी की जा रही हैं।